कन्नौज। आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के दौरान जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सड़कों पर उतरा। अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
त्यौहारों के मद्देनज़र भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता की भी जाँच की। कई कैमरे खराब मिलने पर उन्होंने नाराज़गी जताई और तत्काल प्रभाव से उन्हें दुरुस्त कराने के लिए संबंधित कोतवाल को कड़े निर्देश दिए।
एसपी विनोद कुमार ने कहा कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस रहेगी और कहीं भी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पैदल गश्त और फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना और असामाजिक तत्वों में भय कायम करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी रखेगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिलेवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal