कन्नौज। पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही जिले में पुराने घपले और अनियमितताओं के मामले फिर से सुर्खियों में आने लगे हैं। सोमवार को उमर्दा ब्लॉक के बलनापुर गांव के ग्रामीणों ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने बिना कोई विकास कार्य कराए सरकारी धन का गबन किया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के नाम पर कागजों में खर्च दिखा दिया गया, जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी की थी, जिसके बाद प्रशासन ने जांच कराई, लेकिन जांच में घपला उजागर होने के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीण लेखराज ने बताया कि जब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो स्थानीय स्तर पर उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके चलते मजबूर होकर ग्रामीणों को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डीएम कन्नौज ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal