लोकेशन — कन्नौज
संवाददाता — अंकित श्रीवास्तव
कन्नौज जिले से मानवता को झकझोर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सौरिख थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची को कपड़े में बांधकर नाले में फेंक दिया गया। राहगीरों की नज़र जब बहते कपड़े के गुच्छे पर पड़ी, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसमें एक मासूम की जिंदगी छिपी होगी। जैसे ही लोगों ने कपड़ा खोला, अंदर नवजात बच्ची को देखकर हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े।
नवजात को कपड़े में लपेटकर नाले में बहाया गया
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय स्थानीय लोगों ने नाले में बहती हुई एक गट्ठरनुमा चीज़ को देखा। संदेह होने पर जब उसे रोका गया, तो उसमें एक नवजात बच्ची बंधी हुई मिली। बच्ची की सांसें चल रही थीं, लेकिन ठंड और पानी की वजह से उसकी हालत गंभीर थी।
🟥 स्थानीय लोगों की तुरंत प्रतिक्रिया, बचाने की कोशिशें
घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सौरिख थाना पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अत्यधिक ठंड और समय से पहले चिकित्सा न मिलने के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
🟥 इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
कुछ घंटों की जद्दोजहद के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। जन्म लेते ही मासूम की जिंदगी छीन लेने की इस घटना ने लोगों के दिलों को कचोट कर रख दिया।
🟥 पुलिस जांच में जुटी — दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
सौरिख थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की तलाश की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने व किस वक्त नाले में फेंका।
पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या या हत्या के प्रयास की श्रेणी में आता है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
🟥 लोगों में आक्रोश — ‘कैसे बन सकते हैं ऐसे माता-पिता?’
घटना के बाद लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दिया। गांव वालों ने कहा कि आज की दुनिया में जहां बेटियों को भगवान का रूप माना जाता है, वहीं ऐसे लोग मानवता को भी शर्मसार कर रहे हैं।
कई लोग यह कहते दिखे कि—
“जिस बच्ची ने अभी दुनिया देखना भी शुरू नहीं किया था, उसे इतनी बेरहमी से मौत के मुंह में धकेल दिया गया।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal