कन्नौज: ब्लॉक तालग्राम क्षेत्र के ग्राम मझपुर्वा के ग्रामीणों की शिकायतें वर्षों से अनसुनी बनी हुई हैं। गांव की गलियां और मुख्य सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर किए जा रहे वादों की पोल अब खुल गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे सड़कें गंदगी और कीचड़ से लबालब हो गई हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हालात स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन चुके हैं।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान से शिकायत करने पर उन्हें जानकारी मिली कि पंचायत को भी इस समस्या की कोई ठोस जानकारी नहीं थी। इससे ग्रामीणों में रोष और नाराजगी और बढ़ गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और पंचायत को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। टूटी नालियां और गलियों में भरा गंदा पानी गांववासियों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रहा है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि “स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित क्यों रह गया?” और ग्राम पंचायत तथा अधिकारियों की उपस्थिति गांव में कब नजर आएगी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़कों और नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
यह मामला तालग्राम विकासखंड के ग्राम मझपुर्वा का है, जहां कीचड़युक्त सड़कें और गंदगी भरी नालियां अब गांव की बड़ी समस्या बन चुकी हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal