कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशी राम कॉलोनी में शुक्रवार को एक सिरफिरे आशिक ने पूरी कॉलोनी को दहशत में डाल दिया। युवक ने अपनी प्रेमिका के बच्चे को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और घंटों तक हंगामा करता रहा। करीब 7 घंटे तक चले पुलिस ऑपरेशन के बाद आखिरकार मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई और पुलिस ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
कैसे शुरू हुआ बंधक कांड?
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान छिबरामऊ निवासी दीपू के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर वह अपनी प्रेमिका अर्चना के घर पहुंचा। गुस्से में उसने बच्चों से उनकी मां का ठिकाना पूछना शुरू किया। जब बच्चों ने कोई जानकारी नहीं दी तो दीपू ने तमंचा निकाल लिया और उन्हें कमरे में बंद कर बंधक बना लिया।
प्रेम कहानी से खून-खराबे तक
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपू ने चार महीने पहले तीन बच्चों की विधवा मां अर्चना से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। अर्चना आरोपी से दूर रहने लगी और अपने मायके में रहने लगी। इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को दीपू ने महिला के बच्चों को निशाना बना लिया।
गन प्वॉइंट पर बच्चे और लगातार धमकियां
दीपू ने एक हाथ में तमंचा, दूसरे में मोबाइल पकड़ा और मुंह में कारतूस दबा रखा था। वह बार-बार अपनी पत्नी अर्चना को बुलाने की जिद कर रहा था। कभी खुदकुशी की धमकी देता तो कभी बच्चों को डराता। इस बीच इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
7 घंटे चला ऑपरेशन, मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपी को समझाने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन वह लगातार आक्रामक होता गया और पुलिस पर भी फायरिंग करने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दीपू के पैर में गोली लगी और उसे काबू में कर लिया गया।
बच्चा सुरक्षित, आरोपी अस्पताल में भर्ती
करीब 7 घंटे के हाईवोल्टेज ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचा लिया। आरोपी को घायल अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
एसपी कन्नौज की बाइट
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा—
“सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से ऑपरेशन शुरू किया। आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया गया है।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal