लोकेशन – कन्नौज
संवाददाता – अंकित श्रीवास्तव
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बच्चों ने गांव के पास स्थित जंगल में एक विशालकाय अजगर को पेड़ पर लिपटा हुआ देखा। सामान्यतः जमीन पर रहने वाला यह अजगर पेड़ की ऊँचाई पर कैसे पहुंचा, यह ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। बच्चों द्वारा शोर मचाने पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और जंगल के पास भारी भीड़ जमा हो गई।
गांव के लोगों ने बताया कि अजगर काफी बड़ा था और पेड़ की मोटी शाखा पर कसा हुआ दिखाई दे रहा था। उसकी उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत फैल गई क्योंकि पहले कभी गांव के इस हिस्से में इस तरह का बड़ा साँप नहीं देखा गया था। लोग दूर-दूर से इस दृश्य को देखने पहुंचते रहे। बच्चों और महिलाओं को उस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई।
सूचना पाकर गांव के कुछ अनुभवी ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी सावधानी और मशक्कत के बाद अजगर को पेड़ से नीचे उतारा। पूरे प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रस्सियों और डंडों की मदद से अजगर को नियंत्रित किया। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद ग्रामीणों ने अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। सौभाग्य से इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि यह अजगर अक्सर जंगल के घने हिस्सों में दिखाई देता था, लेकिन पेड़ पर चढ़ा हुआ पहली बार देखा गया। वन विभाग को भी सूचना देने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई है ताकि सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके और गांव में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस घटना से पूरे खबरियापुर गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल बन गया। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि जंगल क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन आबादी के नजदीक उनका पहुंचना लोगों के लिए खतरे का संकेत हो सकता है। फिलहाल ग्रामीणों ने अजगर को सुरक्षित नियंत्रित कर लिया है और आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग के आने का इंतजार किया जा रहा है।
यह मामला छिबरामऊ क्षेत्र के खबरियापुर गांव का है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal