कन्नौज। आगामी त्योहारों और जुम्मे की नमाज़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नज़र आ रहा है। शुक्रवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
डीएम और एसपी के सख्त निर्देश
डीएम और एसपी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को सख्त दिशा-निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा और हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जाएगी।
आमजन से अपील
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे शांति और भाईचारे का वातावरण बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक सूचनाओं पर भरोसा करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर में बढ़ा भरोसा और सुरक्षा का एहसास
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी से आमजन के बीच सुरक्षा का एहसास बढ़ा। लोग प्रशासन की सख्ती और तत्परता से संतुष्ट नज़र आए। अधिकारियों ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान हर गतिविधि पर पूरी सतर्कता से निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस चौकस रहेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal