Sunday , December 7 2025

Courtroom High Security : कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई की कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेशी

कन्नौज जनपद में शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव की न्यायालय में पेशी के दौरान पूरा न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कन्नौज लाया गया।

यह मामला 19 नवम्बर 2023 का है, जब नगर के मोहल्ला छिपटटी निवासी विशाल यादव ने कोतवाली सदर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव ने ईंट भट्ठे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस प्रकरण के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की गई।

शनिवार को इस मामले में दोनों आरोपियों की एडीजे फर्स्ट कोर्ट में पेशी हुई। नवाब सिंह यादव को बांदा जेल से और उनके भाई नीलू यादव को कौशांबी जेल से लाया गया। न्यायालय परिसर में पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए।

पुलिस बल की तैनाती और ड्रोन से निगरानी
न्यायालय परिसर के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपी के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर और आस-पास के इलाकों की ड्रोन कैमरों से लाइव निगरानी की गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

समर्थकों का जमावड़ा, नवाब सिंह ने किया अभिवादन
जब पुलिस नवाब सिंह और नीलू यादव को बंदी गृह से अदालत की ओर लेकर जा रही थी, उस दौरान न्यायालय परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। समर्थकों को देखकर नवाब सिंह यादव ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और शांत भाव से अदालत की ओर बढ़ गए।

पृष्ठभूमि — 11 अगस्त 2024 की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 11 अगस्त 2024 की रात नवाब सिंह यादव को पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत के बाद शहर के एक महाविद्यालय से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

न्यायालय में अगली सुनवाई
शनिवार की पेशी के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है। पुलिस और प्रशासन इस केस को लेकर पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Check Also

Cow Smuggling Controversy: बदायूं में उसावां पुलिस पर गौ तस्करों को छोड़ने का आरोप, कार्यशैली पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे …