Friday , December 5 2025

Mystery Death: कन्नौज में नाली में सिर के बल मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित राजधानी होटल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाली में पड़ा मिला। राहगीरों ने जब शव को देखा तो आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि शव सिर के बल नाली में पड़ा था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया होगा

शव की हालत देखकर यह भी माना जा रहा है कि उसकी मौत कई दिन पहले हुई है, क्योंकि शव सड़ने लगा था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, पास के इलाकों और थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी खंगाली जा रही है ताकि शव की पहचान की जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई थी।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा और दहशत का माहौल है। लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

कन्नौज पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …