कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गणेश चौधरी मोहल्ले में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे और फिर किसी ने फायरिंग कर दी। इस गोलीकांड में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
सूत्रों के मुताबिक, मोहल्ले के बाहर कुछ लोग अलाव ताप रहे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात कुछ ही मिनटों में बिगड़ गई और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। अफरातफरी के बीच किसी ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिससे एक युवक के पैर में गोली जा लगी और दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल छिबरामऊ सीएचसी पहुंचाया गया। अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, लेकिन तभी रिफर को लेकर परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर बिना जांच किए घायल को रिफर कर रहे हैं, जबकि गोली पैर में लगी है। परिजन रिफर स्लिप में “गोली लगना” लिखे जाने की मांग पर अड़ गए।
करीब 40 मिनट तक अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मनुज चौधरी और इंस्पेक्टर ने स्थिति को संभाला और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद घायलों को आखिरकार जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके से ईंट-पत्थर के निशान और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
-
सरताज (एक पक्ष): “हम लोग अलाव ताप रहे थे, तभी सामने वाले पक्ष ने अचानक हमला कर दिया।”
-
लकी (दूसरा पक्ष): “पहले उधर से पत्थर चले, हमने तो सिर्फ बचाव किया।”
-
डॉ. स्मृति प्रताप सिंह (सीएचसी): “घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।”
घटना सारांश:
-
दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
-
चले ईंट-पत्थर और गोली
-
दो लोग घायल, एक के पैर में गोली
-
अस्पताल में रिफर को लेकर 40 मिनट तक हंगामा
-
पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया मामला शांत
-
दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज की तैयारी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal