कन्नौज की छिबरामऊ निगम मंडी में आढ़तियों ने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण मंडी का समूचा कारोबार ठप पड़ा हुआ है, जिससे किसानों, व्यापारियों और मंडी में आने वाले ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गल्ला-आलू व्यापार संघ के मीडिया प्रभारी पंकज प्रसाद दुबे ने बताया कि कच्चे आढ़तियों को समय पर भुगतान नहीं मिलने के कारण वे किसानों को उचित समय पर पैसे नहीं दे पाते। इसके अलावा आढ़तियों को मिलने वाला कमीशन भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की प्रमुख मांगें हैं कि उन्हें कमीशन 2 प्रतिशत किया जाए और तीन दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
मंडी में मौजूद कई आढ़तियों ने अपने चेहरे पर चिंता के भाव के साथ बताया कि हालात अब असहनीय हो गए हैं। अक्षय ठाकुर समेत बड़ी संख्या में आढ़ती हड़ताल में शामिल हैं और उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की है।
गल्ला-आलू व्यापार संघ के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि धान के रेट में असमानता और समय पर भुगतान न मिलने जैसी समस्याओं के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि आढ़तियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि मंडी में कारोबार सामान्य रूप से चल सके।
संघ के महामंत्री रोबिन यादव ने चेतावनी दी कि यदि आढ़तियों की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो उन्हें मजबूरी में अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह आढ़तियों की हर समस्या में उनका साथ देंगे और उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
आढ़तियों की यह हड़ताल न केवल मंडी की गतिविधियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि किसानों और व्यापारियों के बीच भी चिंता का विषय बन गई है। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर ही यह स्पष्ट होगा कि मंडी का कारोबार कब सामान्य स्थिति में लौटेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal