Friday , December 5 2025

Kannauj: बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी 19 वर्षीय आशु की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक आशु सिकंदरपुर नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह बाइक से खुबरियापुर गांव स्थित अपनी मौसी के यहां जा रहा था। इसी दौरान एनएच-34 पर फूटी मस्जिद के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। छिबरामऊ पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …