Monday , October 28 2024

UP: ‘बाबूजी’ के बेटे राजवीर ने सीएम योगी को सौंपी उनकी राजनैतिक विरासत

नई दिल्ली। पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) के निधन से जहां पूरे देश में शोक की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके नाम को लेकर यूपी (Uttar pradesh) में राजनीति (Politics) चरम पर है.

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने पवनदीप राजन, ‘Indian Idol 12’ के विनर हैं

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर राजनीति

एक पुरानी कहावत है न राम से बड़ा राम का नाम. उसी तर्ज़ पर कल्याण से बड़ा अब उनका नाम है. उनके नाम के पीछे है पिछड़ों और हिंदुत्व की राजनीति के अद्भुत प्रयोग का चेहरा. जो अगले चुनाव में बीजेपी के लिए वरदान साबित हो सकता है.

राजवीर ने सीएम योगी को सौंपी उनकी राजनैतिक विरासत

वहीं बीजेपी जिसके लिए कल्याण सिंह ने कहा था कि, उनकी इच्छा है कि, उनके मरने के बाद उनका शव बीजेपी के झंडे में लपेटा जाए. उनकी ये आख़िरी इच्छा पूरी हुई. कल्याण सिंह के बेटे ने उनकी राजनैतिक विरासत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है.

UP: उज्ज्वला 2.0 का आगाज, सीएम योगी ने लाभार्थियों से की बातचीत

एटा से लोकसभा के सांसद हैं राजवीर सिंह

राजवीर सिंह एटा से लोकसभा के सांसद हैं. और कल्याण सिंह के इकलौते बेटे भी. उन्होंने सोशल मीडिया में योगी को लेकर बहुत भावुक बातें लिखी हैं.

राजवीर लिखते हैं कि, जिन्होंने अपनी व्यस्तता के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में जाना उचित नहीं समझा, वे मेरे पिता के निधन के बाद लगातार तीन दिनों तक उनके साथ रहे. 

मैं सीएम योगी के सामने सामने नतमस्तक हूं- राजवीर

बड़े बेटे की तरह योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अस्पताल से लेकर कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार तक हर समय साथ खड़े रहे. इसके लिए मैं योगी आदित्यनाथ के सामने सामने नतमस्तक हूं.

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, खबड़ावाला में बादल फटने से तबाही

बता दें कि, राजवीर सिंह को लोग राजू भैया भी कहते हैं. योगी को लेकर उनकी ये टिप्पणी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.

21 अगस्त को लखनऊ के SGPGI में हुआ कल्याण सिंह का निधन

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन 21 अगस्त को लखनऊ के एसजीपीजीआई में हो गया. योगी आदित्यनाथ को जैसे ही दुखद खबर का पता चला वे भागे भागे अस्पताल पहुंचे.

जब तालिबान के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप में छिड़ा विवाद, कई छात्र हुए नाराज

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंचे. वहां शांति पाठ शुरू करवाया फिर अगले दिन विधानसभा और बीजेपी के उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.

फिर दोपहर बाद कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर उनके गृह ज़िले अलीगढ़ पहुंचे. सारा इंतज़ाम उनकी ही निगरानी में होता रहा.

बुलंदशहर में गंगा किनारे हुआ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार

22 अगस्त को कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर में गंगा किनारे हुआ लेकिन मुख्यमंत्री होने के बाद भी तमाम व्यस्तताओं के बीच एक पल के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह की साथ नहीं छोड़ा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण, लाभार्थियों को मिलेंगे फ्री LPG कनेक्शन

वे सदैव उनके साथ रहे. कब क्या होना है ? कैसे करना है. सारे फ़ैसले खुद करते रहे. सारे सरकारी कार्यक्रम तीन दिनों के लिए योगी ने रद्द कर दिया. कल्याण सिंह को लोग बाबू जी कह कर पुकारते थे.

योगी ने उनके लिए लिखा कि, राम भक्ति में तज दिया अपने सिर का ताज, राम शरण की ओर चले, परम राम भक्त आज. सब जानते हैं कि, जब अयोध्या में विवादित ढांचा 6 दिसंबर 1992 को गिराया गया था तब कल्याण सिंह ही यूपी के सीएम थे.

उन्होंने कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश नहीं दिया. सारी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली और फिर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

UP: 13 IPS समेत 14 PPS अफसरों के तबादले, एडीसीपी से डीसीपी बनीं रुचिता चौधरी

कल्याण सिंह के नाम में हिंदुत्व की धार और बैकवर्ड पॉलिटिक्स की शक्ति छिपी थी.. यूपी चुनाव में विजय के लिए ये दोनों बीजेपी के लिए ज़रूरी है.

गुरू महंत अवैद्यनाथ और कल्याण सिंह बहुत अच्छे मित्र थे

कल्याण सिंह के निधन के बाद योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने जिस तरह से उन्हें मान सम्मान दिया, उसकी बड़ी चर्चा है. योगी आदित्यनाथ के गुरू महंत अवैद्यनाथ और कल्याण सिंह बहुत अच्छे मित्र थे.

दोनों ही राम जन्म भूमि आंदोलन के अगुआ रहे. अवैद्यनाथ संतों की तरफ़ से जबकि कल्याण सिंह बीजेपी की ओर से. जब तक कल्याण सिंह अस्पताल में रहे योगी आदित्यनाथ लगातार उनका हाल चाल लेने अस्पताल जाते रहे.

यूपी सरकार के कई बड़े फैसले, कल्याण सिंह के नाम पर होगी 5 जिलों की एक-एक सड़क

कई बार तो एक दिन में उन्हें देखने दो दो बार तक गए. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कल्याण सिंह के नाम पर अयोध्या में जन्म भूमि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का नाम करने का फ़ैसला किया है.

योगी आदित्यनाथ की छवि अब तक हिंदुत्व वाली रही है लेकिन कल्याण सिंह के निधन के बाद इसमें पिछड़ों के शुभचिंतक वाली इमेज भी जुड़ने लगी है.

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, खबड़ावाला में बादल फटने से तबाही

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …