हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस में पुलिस को आए दिन नई-नई जानकारियां मिल रही हैं।
हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जी हां, हालिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और चीन के अलावा ज्योति बांग्लादेश से भी नजदीकियां बढ़ा रही थी। ना सिर्फ पाक और चीन बल्कि बांग्लादेश से भी ज्योति के तार जुड़े हुए हैं।
बांग्लादेश से भी ज्योति की नजदीकियां
दरअसल, हाल ही में हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले में नई और अहम जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान और चीन के साथ-साथ बांग्लादेश से भी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही थी। इसका खुलासा खुद हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने किया है।
क्या ज्योति का बांग्लादेश से भी कनेक्शन?
गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान जा चुकी हैं। इसके अलावा ज्योति चीन भी जा चुकी है और अब वो बांग्लादेश जाने की तैयारी कर रही थी। पुलिस को जांच में ये जानकारी मिली है और अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों से साफ होता है कि बांग्लादेश हाई कमीशन में ज्योति का वीजा एप्लीकेशन फॉर्म है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भरा फॉर्म
हालांकि, इस फॉर्म में तारीख नहीं है कि वो कब बांग्लादेश हाई कमीशन में वीजा के लिए आवेदन कर रही थी? जिस तरह की डिटेल्स इस फॉर्म में सामने आई हैं, उससे जांच एजेंसियां अंदाजा लगा रही हैं यह हाल में ही भरा गया है। साथ ही इस बात की भी पूरी संभावना है कि इस फॉर्म को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही भरा गया है।
ट्रैवल सिर्फ एक बहाना
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ज्योति की बांग्लादेश की यात्रा का आवेदन केंद्रीय जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस बात की ओर इशारा करता है कि वहां भी इसकी कई महत्वपूर्ण लोग से मीटिंग फिक्स की गई हो, जिनसे उनको मिलना हो, लेकिन ऊपरी तौर पर दिखाया जा रहा है कि वो ट्रैवल ब्लॉग बनाने के लिए गई है। अब सच क्या है वो आगे की जांच में सामने आएगा?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal