शारदीय नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर झाँसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले में होने वाले विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की।
अधिकारियों ने सबसे पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित माँ काली प्रतिमा पण्डाल का निरीक्षण किया। इसके बाद आर्मी कैण्ट क्षेत्र स्थित रावण दहन स्थल, थाना नवाबाद क्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक क्रॉफ्ट मेले के रावण दहन स्थल तथा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीताल प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पहुँचकर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली।
इस दौरान डीएम और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों और कार्यक्रम आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यक्रमों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना प्राथमिकता होगी। साथ ही पैदल गश्त कर उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती और यातायात व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आयोजकों से संवाद स्थापित कर साफ निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडालों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास मार्ग और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। वहीं, एसएसपी ने पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन का कहना है कि दशहरा और नवरात्रि पर्व के दौरान नगरवासियों को पूर्ण सुरक्षा और शांति का माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal