Friday , December 5 2025

जालौन में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ — बृजभूषण शरण सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- “खेल ही अनुशासन और सम्मान की असली पहचान”

जालौन।
बुंदेलखंड की धरती एक बार फिर खेल भावना और जोश से गूंज उठी, जब जालौन ज़िले के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र स्थित बंगरा जीआईसी मैदान में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस शानदार आयोजन का उद्घाटन भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और सम्मान की सच्ची पहचान हैं। जो युवा खेलों से जुड़े रहते हैं, वे न केवल शरीर बल्कि चरित्र से भी मजबूत बनते हैं।”
उन्होंने खिलाड़ियों से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने और आत्म-अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

जालौन में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहलवानों ने जब अपने-अपने दांव-पेंच आजमाए, तो मैदान में मौजूद दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
कुश्ती प्रेमियों का जोश ऐसा था कि हर मुकाबले पर “भारत माता की जय” और “जो बोले सो निहाल” के नारों से मैदान थर्रा उठा।

इस अवसर पर जालौन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, पूर्व सांसद मूलचंद्र निरंजन, क्षेत्रीय नेता सुदामा दीक्षित, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता की व्यवस्था की सराहना की।

मैदान में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि आज भी ग्रामीण भारत में कुश्ती के प्रति लोगों का जुनून कम नहीं हुआ है। यह प्रतियोगिता न केवल पहलवानों के कौशल को निखारने का मंच बनी, बल्कि युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का माध्यम भी साबित हुई।

बंगरा की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने यह दिखा दिया कि बुंदेलखंड की मिट्टी में आज भी वही जुनून, वही पराक्रम और वही खिलाड़ी पैदा होते हैं, जो देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।

इस आयोजन ने खेलों के माध्यम से भाईचारे, प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को जीवित रखा — और युवाओं में नई ऊर्जा, नया उत्साह और एक नई दिशा भर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …