जालौन। रिपोर्ट—हरिमाधव मिश्र
जालौन जिले में एक शादी समारोह में दबंगों द्वारा की गई बर्बर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट की बताई जा रही है, जहाँ शादी का माहौल अचानक दहशत में बदल गया।
🌿 शादी में घुसे दबंग
✔️ आधा दर्जन से अधिक दबंग अचानक समारोह में जा पहुंचे।
✔️ दबंगों ने लाठी, डंडे और बेल्ट से मेहमानों पर हमला बोल दिया।
✔️ बचे-खुचे लोग जान बचाकर भागते दिखे।
🌿 वीडियो में दिखी हैवानियत
✔️ महिलाओं पर भी हमला, चीख-पुकार मच गई।
✔️ एक बुजुर्ग हाथ जोड़कर खड़ा दिखाई दिया, फिर भी नहीं रुके हमलावर।
✔️ महिलाएँ मिन्नतें करती रहीं, दबंग की बेरहमी नहीं थमी।
🌿 लोगों में दहशत
✔️ पूरा रिसोर्ट कुछ ही मिनटों में दहशत में बदल गया।
✔️ बच्चे और महिलाएँ कमरों में छिपते नजर आए।
✔️ किसी ने भी दबंगों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
🌿 पीड़ित महिला की शिकायत और पुलिस की सुस्ती
✔️ पीड़ित महिला ने उरई कोतवाली में शिकायत दी।
✔️ आरोप—पुलिस की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
✔️ सवाल—क्या दबंगों को पुलिस का कोई डर नहीं?
🌿 अब पुलिस पर दबाव
✔️ वीडियो वायरल होते ही पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा।
✔️ आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की मांग तेज।
✔️ स्थानीय लोगों ने चेतावनी—अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal