जालौन, झांसी मंडल – शनिवार को झांसी मंडल के डीआरएम अनुरुद्ध कुमार ने जालौन रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया।

यह वही मार्ग है जिसे देश की सबसे छोटी 14 किलोमीटर लंबी कोंच-एट रेलवे लाइन के रूप में जाना जाता है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने ट्रैक, प्लेटफॉर्म और शटल ट्रेन तक, स्टेशन के हर हिस्से की विस्तृत समीक्षा की।
डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने फास्ट ट्रैक व्यवस्था लागू करने, शटल ट्रेन की समय-सारणी सुधारने, यात्रियों को बेहतर आरक्षण सुविधाएं देने और स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति जांचने जैसे अहम कदम उठाने का निर्देश दिया।
स्थानीय व्यापारियों ने भी मौके पर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रेल सेवा विस्तार, स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधाएं, शटल ट्रेन की नियमितता और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। डीआरएम ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किया जाए।
निरीक्षण पूरा होने के बाद डीआरएम झांसी शटल ट्रेन में बैठकर एट जंक्शन के लिए रवाना हुए और आगे की समीक्षा जारी रखी। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीआरएम के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से लेने और तत्काल क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal