Friday , December 5 2025

जालौन में पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के लिए अहम बैठक आयोजित

जालौन जिले के कालपी उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज पल्स पोलियो अभियान को लेकर तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ अभियान की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की।

बैठक में तय किया गया कि 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी विभागों को समयबद्ध रूप से बूथ स्थापित करने होंगे, टीकाकरण टीमों की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी, और दवा वितरण की पूर्ण व्यवस्था करनी होगी। एसडीएम ने कहा कि “शून्य से पाँच वर्ष तक के हर बच्चे तक पोलियो ड्रॉप पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

तहसील क्षेत्र में सभी निर्धारित बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों की पहचान करेंगी, जिन्हें किसी कारणवश बूथ पर पोलियो की खुराक नहीं मिल पाई। बैठक में उपस्थित डॉक्टरों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।

एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी को रोकने में इस अभियान की अहम भूमिका है और इसका प्रभाव पूरे जिले में दिखाई देगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …