स्लग: जालौन—दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, दो घायल
जालौन कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना ग्राम भिटारा स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास उस समय हुई, जब दोनों बाइकें तेज रफ्तार में एक-दूसरे की ओर आ रहीं थीं और अचानक आमने-सामने भिड़ गईं।
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान मोहल्ला चिमनदुबे निवासी रमेश (55 वर्ष) और ग्राम झरेला थाना रामपुरा निवासी आकाश (20 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों किसी कार्य से उरई से जालौन लौट रहे थे। शाम का समय होने के कारण सड़क पर वाहन आवागमन भी तेज था। इसी दौरान दोनों की बाइकें नियंत्रण खो बैठीं और देखते ही देखते भारी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क के दूसरी ओर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बिना देरी किए उनकी सहायता की। लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को तत्काल जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया।
CHC में डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन रमेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं आकाश को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
हादसे की खबर जैसे ही इलाके में फैली, आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे यहां दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
घटना की जानकारी मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस अब सटीक परिस्थितियों का पता लगा रही है कि यह टक्कर कैसे हुई और क्या उस समय सड़क पर कोई अन्य बाधा मौजूद थी।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भिटारा क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
रिपोर्ट – हरिमाधव मिश्र
जनपद – जालौन
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal