चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है। इंजरी के चलते टीम का एक और खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
Dewald Brevis CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है। साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को सीएसके ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। ब्रेविस गुरजपनीत सिंह की टीम में जगह लेंगे। गुरजपनीत इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चेन्नई को इस सीजन यह दूसरा झटका है। इससे पहले टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से बाहर हो चुके हैं।
ब्रेविस की हुई सीएसके में एंट्री
आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है। ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के इंजरी की वजह से बाहर होने के चलते टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। इस लीग में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 133 के स्ट्राइक रेट से 230 रन निकले हैं। पिछले सीजन मुंबई ने ब्रेविस को सिर्फ तीन ही मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। इस दौरान ब्रेविस के बल्ले से 69 रन निकले थे।
एक और खिलाड़ी हुआ बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है। इंजरी की वजह से गुरजपनीत सिंह टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से बाहर हो चुके हैं। रुतुराज की गैरमौजूदगी में टीम की कमान एमएस धोनी फिर से संभाल रहे हैं। पिछले मैच में माही की अगुवाई में चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में घुसकर 5 विकेट से हराया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal