Monday , October 28 2024

Indian Railway ने 100 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की PM-WANI योजना, मुफ्त wifi का लाभ उठा सकेंगे यात्री

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करती रहती है. रेलवे ने पिछले कुछ सालों में कई ऐसे ने रेलवे स्टेशन हैं जिन्हें मुफ्त वाई-फाई की सुविधा से जोड़ा है. रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ने के काम को प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना के तहत किया जा रहा है. इस काम में रेलटेल मदद कर रहा है. इस योजना के जरिए रेलवे देश के सभी रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई की सुविधा प्रदान करना चाहता है.

Corona In North Korea: उत्तरी कोरिया में 2 साल बाद कोरोना का अटैक, तानाशाह ने पूरे देश में लगाई इमरजेंसी

फिलहाल प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस के जरिए सरकार देश की 100 रेलवे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दे रहा है. इस मामले पर जानकारी देते हुए रेलटेल ने बताया है कि देश के 22 राज्यों के 100 रेलवे स्टेशनों में फिलहाल मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू की है. इन 100 रेलवे स्टेशनों में 71 स्टेशन A1 कैटेगरी के हैं. वहीं 29 रेलवे स्टेशन A कैटेगरी के हैं.

इस तरह आप मुफ्त वाई-फाई का उठा सकते हैं लाभ

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको मोबाइल ऐप Wi-DOT को सबसे पहले मोबाइल में डाउनलोड करना होगा.
  • ऐप के जरिए आप इस वाई-फाई का आप लाभ उठा सकते हैं.
  • ऐप को ओपन करके आप RailWire Service Set Identifier को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद इसे अपने मोबाइल को कनेक्ट करके आसानी से आप इस मुफ्त रेल वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं.
  • PM-WANI योजना का होगा इस तरह विस्तार
  • आपको बता दें कि PM-WANI योजना के जरिए सरकार जल्द ही देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों इस सुविधा की शुरुआत करने वाली है. 10 जून तक देश के 1,000 रेलवे स्टेशनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. वहीं 20 जून तक करीब 2,000 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.

यूपी के DGP हटाए गए: प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने पर हुई कार्रवाई, बनाया गया डीजी नागरिक सुरक्षा

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …