Friday , December 5 2025

IND vs AUS: किस दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया? सामने आया बड़ा अपडेट

India vs Australia: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए कब उड़ान भरेगी? इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुई है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

14 अक्टूबर को विराट कोहली भी लंदन से दिल्ली पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है. गिल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी गिल की अगुवाई में पहली बार खेलेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …