Tuesday , October 29 2024

बाराबंकी में खनन माफिया और अन्य सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त

बाराबंकी। आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन मुश्तैद है। जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत खनन माफियाओं की 3 करोड़ 30 लाख 31 हजार 851 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Barabanki: शराब माफिया दानवीर सिंह व अन्य सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति जब्त

जनपद बाराबंकी में थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा खनन माफियाओं से सम्बन्धित मु0अ0सं0 251/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण निम्नवत है-


1. अभियुक्त विनोद यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी भूहेरा थाना कोतवाली नगर बाराबंकी


कुर्क सम्पत्ति का विवरण-

  1. एक पक्का मकान ग्राम भूहेरा कीमत 60,00,000 (साठ लाख रूपये)
  2. डम्फर नम्बर UP 41 AT 6020 कीमत 29,33,000 (उन्तीस लाख तैंतीस हजार रूपये)
  3. डम्फर नम्बर UP 41 AT 6021 कीमत 31,55,074 (इक्तीस लाख पचपन हजार चौहत्तर रूपये )
  4. डम्फर नम्बर UP 41 T 9360 कीमत 23,50,000 (तेईस लाख पचास हजार रूपये )
  5. डम्फर नम्बर UP 41 AT 1406 कीमत 23,45,000 (तेईस लाख पैंतालिस हजार रूपये )
  6. जेसीबी नम्बर UP 41 AT 5439 कीमत 12,00,000 (बारह लाख रूपये )
    कुल कीमत 1,79,83,074

2. अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम महरूपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी
कुर्क सम्पत्ति का विवरण-

  1. डम्फर नम्बर UP 41 T 9500 कीमत 22,55,074 (बाइस लाख पचपन हजार चौहत्तर रूपये )
  2. जेसीबी नम्बर UP 41 AT 7440 कीमत 24,70,000 (चौबीस लाख सत्तर हजार रूपये)
  3. स्कार्पियो नम्बर UP 41 AL 9500 कीमत 15,51,000 (पन्द्रह लाख इक्यावन हजार रूपये)
    कुल कीमत- 62,74,074 रूपये

3. अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी महरूपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी
कुर्क सम्पत्ति का विवरण-

  1. डम्फर नम्बर UP 41 T 1405 कीमत 22,55,074 (बाइस लाख पचपन हजार चौहत्तर रूपये )
    कुल कीमत 22,55,074 रूपये

4. अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र धर्मेन्द्र यादव निवासी मकदूमपुर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
कुर्क सम्पत्ति का विवरण-

  1. डम्फर नम्बर UP 41 T 6867 कीमत 30,92,000 (तीस लाख बानबे हजार रूपये)
  2. हेक्टर डीई 20 नम्बर UP 32 LD 1008 कीमत 20,01,000 (बीस लाख एक हजार रूपये)
  3. हॉन्डा कार नम्बर UP 32 LY 1008 कीमत 14,24,629 (चौहद लाख चौबिस हजार छः सौ उन्तीस रूपये)
    कुल कीमत – 65,17,629 रूपये

UP Election : बहुजन समाज पार्टी ने अपने 4 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …