मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, 20 मई को थाना चरथावल पुलिस और STF मेरठ द्वारा बसी ईख के खेत जंगल ग्राम कुल्हैडी के खण्डहर से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
Flood in Assam: असम में बाढ़ से हाहाकार, हजारों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता
- महताब पुत्र असरफ निवासी ग्राम कुल्हैडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
- नौशाद पुत्र जिल्लू निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
- तजुबूल पुत्र नसीम निवासी डा0 सैन वाली गली खेरनगर थाना देहलीगेट जनपद मेरठ।
- श्रीमती जमशेदी उर्फ संजीदा पत्नी इस्तकार निवासी कुल्हैडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण
- 10 तमंचे मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर
- 21 तंमेचे अधबने
- 01 अदद तंमचा 32 बोर
- 58 अदद नाल
शस्त्र बनाने के उपकरण- 31 अदद लोहे की पट्टी, 02 अदद लोहे क प्लेट, 02 प्लास, 02 हथौडी बडी, 01 हथौडी छोटी, 01 गलाइण्डर मशीन, 01 गोल गलाइण्डर पट्टी, 07 छैनी, 01 ड्रिल मशीन, 01 बांक, 01 लोहे का गुटका, 02 पेचकश, 03 संडासी, 08 ड्रिल मशीन वर्मा, 04 रेती, 01 एलन्की रिंछ, 01 आरी, 45 आरी के ब्लेड, 50 लोहे के गुल्ले, 30 अदद स्प्रिंग, 21 स्प्रिंग बड़ी, 02 अदद चूडी काटने के हैंड्रिल, 01 पैकेट स्क्रू, 85 बैरल की डिब्बी, 04 लकडी की चाप, 01 रैपी, 01 तेल की डिब्बी, तंमचे की बॉडी में प्रयुक्त होने वाले लोहे के गुटके, 01 प्लास्टिक की पत्ती दो सेन्टर आदि।
राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने दी ये जानकारी
बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार अभियुक्त महताब उपरोक्त थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर (HS नं0-14ए) अभियुक्त है। जिसके विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, डकैती, आयुध्द अधि0, हत्या, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर जैसी धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त नौशाद व अभियुक्ता जमशेदी पर हत्या का प्रयास, चोरी व आयुध्द अधि0 जैसी धाराओ में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।