इगलास (अलीगढ़)। इगलास तहसील के नगला हरिकरना गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका दोनों पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के आरोप
गांव के सोवरन सिंह, राजेश, बनी सिंह, रनवीर सिंह, महेंद्र सिंह, बलभद्र सिंह, भगवती प्रसाद, कृष्ण कुमार समेत कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि विद्यालय में विकास कार्यों के नाम पर शासन से आई धनराशि का खुला दुरुपयोग हो रहा है।
पूरा विडिओ देखने के लिए यहां क्लिक करे 👉 Click Here
-
मरम्मत और निर्माण कार्य: विद्यालय भवन की मरम्मत और अन्य निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं।
-
मिड-डे मील योजना: बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर घटिया भोजन दिया जाता है और कई बार तो सरकारी राशन तक बाजार में बेच दिया जाता है।
-
उपस्थिति में गड़बड़ी: बच्चों की उपस्थिति में हेराफेरी कर सरकारी रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा किया जाता है ताकि फंड का दुरुपयोग हो सके।
बच्चों से कराया जा रहा काम
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों से झाड़ू-पोछा, सफाई और कूड़ा उठवाने जैसे काम कराए जाते हैं। इससे बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति और लापरवाही
ग्रामीणों के अनुसार, प्रधानाध्यापक अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। समय पर न पहुंचना और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान न देना आम बात हो गई है। यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का विरोध और चेतावनी
इस मामले में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र खंड शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेजा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal