Monday , October 28 2024

हैदराबाद में फिर ऑनर किलिंग का मामला, 5 लोगों ने चाकुओं से गोदकर की युवक की हत्या

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदाराबाद में ऑनर किलिंग का एक नया मामला सामने आया है. मामला हैदराबाद के साहिनाथगंज पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित बेगम बाजार का है. जहां कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी.

मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ : 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान नीरज पनवर के रूप में हुई है.

डेढ़ साल पहले किया था प्रेम विवाह

नीरज ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था. उनके प्रेम विवाह से महिला के परिजन नाराज थे. पुलिस को शक है कि नीरज की हत्या के पीछ उसकी पत्नी के परिजनों का हाथ हो सकता है. बता दें कि नीरज के परिवारवालों ने उसकी पत्नी के घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं,पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है.

Flood in Assam: असम में बाढ़ से हाहाकार, हजारों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज पर पांच लोगों ने मिलकर चाकुओं से हमला किया था. जिस समय नीरज पर हमला किया गया वहां आसपास काफी लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर नीरज की मदद नहीं की.

हमलावर दो वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइकों में सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात में घायल नीरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषि कर दिया.

ऑनर किलिंग का शिकार हुआ था नागराजू

बता दें कि, 4 मई को हैदराबाद के सरूरनगर में नागराजू नामक युवक की उसके पत्नी के भाई द्वारा बीच सड़क चाकुओं से हमलाकर हत्या कर दी गई थी. नागराजू ने दूसरे धर्म की लड़की से विवाह किया था. जिससे लड़की का भाई काफी नाराज था.

राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने दी ये जानकारी

इसी कारण लड़की के भाई ने बीच सड़क पर नागराजू की हत्या कर दी थी. जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. बाद में पुलिस ने इस मामले में लड़की के भाई और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया.

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …