बलुवा तकिया (पटहेरवा थाना क्षेत्र):
ज़मीनी विवाद को लेकर न्याय की आस लगाए एक व्यक्ति ने बीती रात हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल टॉवर पर चढ़कर अपनी आवाज़ बुलंद की। बताया जा रहा है कि यह मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुवा तकिया गांव का है। टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति हरेंद्र राय है, जो पिछले कई महीनों से ज़मीन विवाद में न्याय की मांग कर रहे हैं।
हरेंद्र राय का कहना है कि उन्होंने अपने मुद्दे को लेकर छह बार मुख्यमंत्री कार्यालय तक गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी बात एसडीएम तमकुहीराज के सामने रखी, तो अधिकारी ने उनकी समस्या को सुनने के बजाय फटकार लगाई। इस अप्रिय अनुभव से आहत होकर हरेंद्र राय ने शनिवार की रात टॉवर पर चढ़कर न्याय की मांग शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस अधिकारी हरेंद्र राय को नीचे उतरने के लिए समझाने में लगे हुए हैं और लगातार बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके। प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति को शांति से संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पड़ोसियों और ग्रामीणों का कहना है कि हरेंद्र राय वर्षों से अपनी जमीन के विवाद में फंसे हुए हैं और प्रशासन से निरंतर जवाब की उम्मीद लगाए हुए हैं। ग्रामीण इस घटना को लेकर चिंता में हैं कि कहीं यह प्रदर्शन गंभीर रूप न ले ले।
बाइट:
अंजिली, पीड़ित की बेटी – “पापा कई बार प्रशासन के पास गए, मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। अब उन्हें न्याय चाहिए, और इसी लिए उन्होंने ये कदम उठाया। हम चाहते हैं कि अधिकारियों ने उनकी समस्या गंभीरता से सुनी जाए।”
स्थिति अब:
हरेंद्र राय टॉवर पर डटे हुए हैं, और प्रशासन के रवैये से निराश हैं। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की कोशिश है कि उन्हें सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा जाए और उनके विवाद का समाधान निकाला जा सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal