स्लग हरदोई में छेड़छाड़ से तंग होकर महिला बनी मर्दानी,हिस्ट्रीशीटर को सबक सिखाया,घर से दो प्रेमी जोड़े बरामद,पुलिस भी दंग
एंकर हरदोई जिले में एक महिला ने अपनी हिम्मत और सूझबूझ से एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी पर करारा प्रहार किया।छेड़छाड़ की घटना से तंग आकर उसने न केवल आरोपी को सबक सिखाया,बल्कि उसके घर में चल रही अवैध गतिविधियों का भी पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को घटनास्थल पर दो प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले,जिससे भी स्तब्ध रह गई।
मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के रेलवेगंज इलाके के लकड़ी मंडी का है।स्थानीय हिस्ट्रीशीटर विवेक गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ पहले से ही जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी ने अपने घर को प्रेमी जोड़ों की ‘मिलन स्थली’ बना रखा था, जहां रोजाना संदिग्ध गतिविधियां फल-फूल रही थीं।मोहल्ले के लोग लंबे समय से इसकी शिकायतें दर्ज करा रहे थे,लेकिन पुलिस की निगाहों से यह ‘गोरखधंधा’ छिपा रहा।
आज मंगलवार दोपहर 31 वर्षीय एक महिला बाजार जाने के लिए हिस्ट्रीशीटर की गली से गुजर रही थी।तभी विवेक गुप्ता ने उसे अश्लील प्रस्ताव दे डाला।महिला के विरोध पर आरोपी भड़क गया और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर लोहे की रॉड उठाने दौड़ा।लेकिन महिला ने हार नहीं मानी।उसने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी के पीछे-पीछे उसके घर तक पहुंच गई।जैसे ही विवेक अंदर घुसा,महिला ने बाहर से दरवाजे में कुंडी लगा दिया और तुरंत अपने पति व स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी।
इस बीच,आरोपी पड़ोसी की छत से कूदकर बाहर आया और महिला व उसके पति पर हमला बोल दिया।मारपीट के दौरान ही पुलिस मौके पर पहुंची।दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए,दो प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विवेक ने लंबे अर्से से अपने घर को अवैध गतिविधियों का अड्डा बना रखा था,जो अब बेनकाब हो गया।पुलिस ने विवेक गुप्ता और दोनों प्रेमी जोड़ों को हिरासत में ले लिया है।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal