📜 Short Description (Hindi):
हरदोई जिले के संडीला नगर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। 5 नवंबर से अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया था, लेकिन 6 तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बस स्टॉप से इमलिया बाग तक सड़कें दुकानदारों के कब्जे में हैं और जाम से लोग परेशान हैं।
🧾 Anchor (News ):
एंकर –
ख़बर हरदोई जिले के संडीला नगर से है, जहां अतिक्रमण का अराजक राज खुलकर सामने आ गया है। बस स्टॉप से लेकर इमलिया बाग तक सड़कें दुकानदारों के कब्जे में हैं, और नगर पालिका परिषद के तमाम वादे सिर्फ़ कागजों तक सीमित रह गए हैं।
अधिशासी अधिकारी ने 5 नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का दावा किया था, लेकिन आज 6 तारीख दोपहर बीतने के बाद भी ज़मीनी कार्रवाई का नामोनिशान नहीं। सड़कें ठेलों, खोमचों और कब्जों से घिरी हैं। जाम की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
बस स्टॉप के पास बना एक जर्जर शौचालय खुद कब्जे की निशानी बन गया है। पुलिस चौकी से इमलिया बाग तक वाहन घंटों फंसे रहते हैं और लोग सड़क पर पैदल तक नहीं चल पा रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका बार-बार वादा करती है, लेकिन न कोई टीम दिखती है, न कोई एक्शन। एक बुजुर्ग ने बताया कि अधिकारी अभियान का ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने का नाम नहीं लेते। एक दुकानदार ने तंज कसा — “अगर अभियान चले तो हम सहयोग करेंगे, लेकिन वादे सिर्फ दिखावा लगते हैं।”
चैनल की इन्वेस्टिगेटिव टीम ने अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला। अब लोगों में आक्रोश है और सवाल — क्या संडीला की सड़कें कभी अतिक्रमण मुक्त होंगी?
🎤 बाइट:
अधिशासी अधिकारी, संडीला नगर पालिका परिषद
(“अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका की टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और सड़कें अतिक्रमण मुक्त कराई जाएंगी।”)
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal