हरदोई: मंगलवार की सुबह हरदोई-पिहानी मार्ग एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना, जिसने हंसते-खेलते परिवार में मातम पसरा दिया। थाना हरियावां क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिकअप (UP30DT5481) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग लोहे के मलबे के बीच फंस गए।

धमाके की आवाज से सहम गए लोग प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के वक्त यातायात सामान्य था, तभी अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। आसपास मौजूद लोग और राहगीर जब मौके पर दौड़े, तो देखा कि पिकअप सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी और उसके अंदर से चीख-पुकार आ रही थी। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए डायल-112 को सूचित किया और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।
पुलिस की तत्परता: “गोल्डन आवर” में मिली मदद सूचना प्रसारित होते ही थाना हरियावां पुलिस ने बिना वक्त गंवाए मोर्चा संभाला। एसआई शालिनी शुक्ला, एसआई राम लखन अवस्थी और कांस्टेबल अभिन्न की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना घायलों को प्राथमिक सहायता दी और 108 एंबुलेंस के जरिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हरियावां भिजवाया।
अस्पताल में कोहराम सीएचसी हरियावां में डॉक्टरों की टीम ने घायलों की जांच की, लेकिन तब तक अनहोनी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पिकअप सवार पप्पू (पुत्र रामावतार), निवासी मझिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल गोविंद (पुत्र दुबर) की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
मृतक पप्पू के भाई सूरजभान भी खबर मिलते ही बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ। भाई के शव को देखकर सूरजभान और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मझिया गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।
आरोपी चालक की तलाश तेज पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़े और टायरों के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि टक्कर कितनी भीषण थी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) की फुटेज खंगाली जा रही है। यह एक ‘हिट एंड रन’ का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal