हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र से सोमवार को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने थाने पर तैनात उपनिरीक्षक (दारोगा) आकाश कौशल को 70 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी दारोगा को अपने साथ लेकर मुख्यालय रवाना हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, दारोगा आकाश कौशल ने एक व्यक्ति से किसी मामले में कार्यवाही करने के एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने शिकायत की सत्यता की जांच के बाद योजना बनाकर ट्रैप किया। तय समय पर जब दारोगा ने रिश्वत की रकम ली, उसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना माधौगंज में तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, टीम ने घूस के रुपए बरामद कर लिए हैं और इसके साथ ही अन्य संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। आरोपी दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है और ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। वहीं एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने या लेने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई जिले में यह इस महीने का दूसरा बड़ा भ्रष्टाचार मामला है। इससे पहले भी एक अन्य थाने में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से ईमानदार अफसरों को बल मिल रहा है और भ्रष्ट अधिकारियों में खौफ पैदा हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal