हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि सरीला से चंडौत जा रहे यात्रियों से भरे एक ई-रिक्शा को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ज़बरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा झबरा स्थित गल्ला मंडी के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रक ड्राइवर की जगह उसका हेल्पर ट्रक चला रहा था, जो तेज़ रफ़्तार में वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ई-रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
सूचना पर जरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मृत महिला की पहचान कर ली गई है और घायल यात्रियों का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने चालक और हेल्पर की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।
फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्गों पर तेज़ रफ़्तार वाहनों पर नियंत्रण और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal