Friday , December 5 2025

Hamirpur Shock: सिपाही को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया जानलेवा हमला – पुलिस टीम पर बर्बर पथराव,

हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है।

महिला से मारपीट के आरोपी युवकों को पकड़ने पहुँची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में हरौलीपुर चौकी में तैनात सिपाही आशीष मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि साथ में मौजूद चौकीदार किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

कैसे हुआ हमला – घटना का पूरा सिलसिला

जानकारी के अनुसार, ग्राम उमराहट में महिला के साथ मारपीट की सूचना पर सिपाही आशीष मौर्य और चौकीदार आरोपित युवकों को हिरासत में लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस टीम जैसे ही गाँव में दाखिल हुई, तभी आरोपितों और उनके समर्थकों ने अचानक पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया।

पथराव इतना तेज और अचानक था कि पुलिस कर्मियों को बचने तक का मौका नहीं मिला। भीड़ ने सिपाही आशीष को पकड़ लिया, उनके हाथ रस्सी से बाँध दिए और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हैवानियत की हद तब पार हो गई जब हमलावरों ने सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गए।

चौकीदार किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, वरना भीड़ उसे भी नहीं छोड़ती।

बचाव में पहुँची पुलिस टीम पर भी हमला

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन उग्र भीड़ ने उनकी प्राइवेट कार पर भी पथराव कर दिया। इससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मियों को हालात की गंभीरता देखते हुए पीछे हटना पड़ा।

जख्मी सिपाही की हालत गंभीर

गंभीर रूप से घायल सिपाही आशीष मौर्य को पहले सीएचसी कुरारा, फिर जिला अस्पताल और बाद में हालत बिगड़ने पर तुरंत कानपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सिर एवं शरीर पर गंभीर चोटें हैं और उपचार जारी है।

LIVE वीडियो वायरल – पूरे जिले में हड़कंप

हमले का LIVE वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में भीड़ को सिपाही को घसीटते, पीटते और उसके हाथ बाँधते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

एसपी हमीरपुर ने बताया कि—

  • आरोपितों की पहचान कर ली गई है,

  • कई संदिग्ध चिन्हित किए जा चुके हैं,

  • दबिश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पर हमले की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।

स्थानीय प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

घटना के बाद तनाव को देखते हुए उमराहट और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अफसरों ने गांव में स्थिति नियंत्रण में होने की पुष्टि की है।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …