हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच बीच सड़क पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले।

देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला मौदहा कस्बे के मलीकुंआ चौराहा का है। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लात-घूंसे, थप्पड़ और धक्कामुक्की शुरू हो गई।
सड़क पर यह दृश्य देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। कई लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए और किसी तरह झगड़ा शांत कराया। इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राहगीरों ने कराया मामला शांत
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन शनिवार को मामला अचानक सड़क पर पहुंच गया। झगड़े के दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।
पुलिस जांच में जुटी
वीडियो वायरल होने के बाद मौदहा पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मौदहा ने बताया कि,
“घटना का वीडियो संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
सोशल मीडिया पर चर्चा
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। कई यूजर्स ने सड़क पर मारपीट करने वालों की आलोचना की, तो कुछ ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal