Friday , December 5 2025

हमीरपुर में प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण: प्रेमी की पिटाई से मौत, प्रेमिका ने गला काटकर दी जान देने की कोशिश

हमीरपुर।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। यहां प्रेम प्रसंग का ऐसा दर्दनाक अंजाम हुआ कि सुनकर हर किसी की रूह कांप उठी। एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से आखिरी बार मिलने आया, लेकिन यह मुलाक़ात उसकी मौत का कारण बन गई। गांव वालों ने प्रेमी को पकड़कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। वहीं जब प्रेमिका को अपने प्रेमी की मौत की खबर मिली, तो उसने भी खुद का गला काट लिया।

प्रेमी की आखिरी मुलाकात बनी मौत

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव का है। बांदा जिले के पैलानी कस्बे का रहने वाला 35 वर्षीय रवि अपनी प्रेमिका मनीषा से मिलने परछछ गांव पहुंचा था। मनीषा की शादी तय हो चुकी थी, और रवि उससे आखिरी बार मिलने आया था। लेकिन जैसे ही प्रेमिका के परिजनों की नजर रवि पर पड़ी, गुस्से से भरे परिजनों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के चाचा पिंटू ने रवि को घर के अंदर बांध दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

गांव वालों के मुताबिक रवि बार-बार पानी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे एक घूंट पानी तक नहीं दिया। निर्ममता की हदें पार करते हुए परिजनों ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। कुछ ही देर में रवि की मौत हो गई।

खुद को चाकू मारकर किया घायल

हत्या के आरोप से बचने के लिए प्रेमिका के चाचा पिंटू (35) ने भी खुद को चाकू से घायल कर लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिंटू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने काटा अपना गला

उधर, जब प्रेमिका मनीषा को रवि की मौत की जानकारी मिली, तो वह पूरी तरह टूट गई। शोक और पछतावे के बीच उसने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

गांव में दहशत और मातम का माहौल

घटना के बाद परछछ गांव में दहशत और मातम का माहौल है। प्रेम प्रसंग के इस दर्दनाक अंजाम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि, “मौदहा कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद के बाद युवक की मौत हुई है। प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

समाज के लिए आईना बनी ये कहानी

हमीरपुर की यह घटना केवल एक प्रेम कहानी का अंत नहीं, बल्कि समाज की उस सच्चाई को भी उजागर करती है, जहां आज भी प्यार को अपराध की तरह देखा जाता है। एक तरफ प्रेमी की जान चली गई, दूसरी ओर प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। यह घटना प्रेम, समाज और हिंसा के उस त्रिकोण की करुण कथा है, जिसे सुनकर हर कोई सोचने पर मजबूर है कि आखिर आज भी प्यार की सजा मौत क्यों है?

बाइट:

  • पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा

  • प्रेमिका का चाचा (घायल)

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …