Friday , December 5 2025

हमीरपुर: एएसपी मनोज गुप्ता का पुलिस लाइन निरीक्षण, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ा फोकस

 पुलिस लाइन निरीक्षण

हमीरपुर से बड़ी खबर—
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हमीरपुर मनोज कुमार गुप्ता ने मंगलवार परेड के दौरान पुलिस लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। अनुशासन, फिटनेस, वाहनों की स्थिति और पुलिस भोजनालय तक हर पहलू की गहन जांच की गई।



हमीरपुर पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह उस समय गतिविधि तेज हो गई जब अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता निरीक्षण के लिए पहुंचे। निर्धारित परेड के दौरान एएसपी ने पूरी टुकड़ी की सलामी लेकर निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने परेड में शामिल पुलिस कर्मियों की वर्दी, अनुशासन, एकरूपता और ड्रील की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। एएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल की कार्यकुशलता और छवि इसी अनुशासन पर आधारित होती है।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की सलाह देते हुए परेड ग्राउंड पर स्वयं भी दौड़ लगवाई। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम लगातार सतर्कता और तनावपूर्ण परिस्थितियों में होता है, ऐसे में फिटनेस सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

इसके बाद एएसपी ने डायल-112 वाहनों का निरीक्षण किया। वाहनों की तकनीकी स्थिति, उपकरणों की उपलब्धता, चालक दल की तैयारी और रिस्पॉन्स टाइम सहित कई पहलुओं की जांच की गई। मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए ताकि इमरजेंसी सेवाएँ बिना किसी बाधा के चल सकें।

निरीक्षण का दायरा पुलिस भोजनालय तक भी रहा। भोजनालय में एएसपी ने भोजन की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था और स्टाफ की तैनाती की स्थिति देखी। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को सुधारने और साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

एएसपी मनोज कुमार गुप्ता पुलिस लाइन आदेश कक्ष (Order Room) में भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने ओआर कर अभिलेखों का अवलोकन किया। विभागीय प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण भी किया गया। अभिलेखों का रख-रखाव और प्रक्रियाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इसके बाद एएसपी ने पूरे रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। परिसर में मौजूद कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने और नियमित निरीक्षण की प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, आईटीआई/पीटीआई सहित पुलिस लाइन का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने एएसपी को विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दी।

एएसपी के इस निरीक्षण को पुलिस बल की कार्यकुशलता और व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


**रिपोर्टः– हरिमाधव मिश्र

जनपद हमीरपुर**

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …