गुजरात में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य में नए 17 तालुके बनाए गए हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। नए तालुके 21 तालुकों से अलग रखकर बनाया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
गुजरात के नक्शे में बड़ा बदलाव हुआ है। गुजरात सरकार ने प्रदेश के लोगों की प्रशासनिक सुविधा और विकास को ध्यान में रखते हुए 17 नए तालुका बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस निर्णय के बाद गुजरात में अब तालुकों की कुल संख्या 265 हो गई है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने बताया कि मौजूदा 21 तालुकाओं से अलग होकर नए तालुका बनाए गए हैं। इससे नजदीक के मुख्यालय मिलेंगे और नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

ये हैं नए तालुका
नए तालुकों में शामिल हैं बनासकांठा जिले में 4, दाहोद, अरावली और सूरत में 2-2, तथा खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, नर्मदा, वलसाड, छोटा उदयपुर और तापी जिलों में 1-1 तालुका। इनमें संतरामपुर, शहरा से गोधरा, लुणावाड़ा से कोठांबा, डेडियापाड़ा से चीकदा, वापी, कपराड़ा और पारडी से नाना पोढ़ा, थराद से राह, वाव से धरनीधर, कांकरेज से ओगड़, दाता से हड़ाद, झालोद से गुरु गोविंद लिमड़ी, बायड से साथंबा, सोनगढ़ से उकाई, मांड़वी से अरेठ और महुवा से अंबिका नाम शामिल हैं।
क्यों हुआ बदलाव?
सरकार का कहना है कि इस कदम से प्रशासनिक कार्य तेजी से होंगे, स्थानीय लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और विकास लाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ और ‘2047 तक विकसित गुजरात’ के विजन की दिशा में यह बड़ी पहल मानी जा रही है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही नए तालुकों के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal