Sunday , December 14 2025

Goa:प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के मुख्‍यमंत्री, पीएम मोदी और नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली। प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे।

सीएम योगी ने गोवा के सीएम को दी बधाई, कहा- ‘गोवा आगे भी निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा’

इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

शपथ से पहले प्रमोद सावंत ने की पूजा

प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले पूजा-अर्चना भी की। सावंत ने पूजा की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गोवा के लोगों की सेवा के लिए भगवान से प्रार्थना की।

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी शुभकामनाएं, कही ये बात ?

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …