Friday , December 5 2025

इजराइल और हमास ने गाजा पीस प्लान पर किया ऐतिहासिक साइन, सभी बंधक होंगे जल्द रिहा – ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

गाजा में शांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इजराइल और हमास ने गाजा पीस प्लान के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस ऐतिहासिक घड़ी की घोषणा की और कहा कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह अरब और मुस्लिम दुनिया, इजराइल, आसपास के देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है। उन्होंने कतर, मिस्र और तुर्की का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस अभूतपूर्व शांति पहल को संभव बनाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, “इजराइल एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम उठा रहा है। इसके तहत अपने सैनिकों को एक सहमत रेखा तक वापस बुलाया जाएगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा।”

यह शांति पहल ऐसे समय में आई है जब गाजा में युद्ध की स्थिति पिछले दो वर्षों से बनी हुई थी। अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में हताहतों की संख्या 2,37,000 से अधिक हो गई है। इस दौरान नागरिक बुनियादी ढांचा और घर भारी नुकसान झेल चुके हैं।

इससे पहले फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को पत्र लिखकर इजराइल पर “नरसंहारकारी युद्ध” छेड़ने का आरोप लगाया था। पत्र में चेतावनी दी गई थी कि तबाही अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच चुकी है। फिलिस्तीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि इजराइल के जीवन और अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को रोका जाए।

गाजा पीस प्लान के पहले चरण के तहत बंधकों की रिहाई और सैनिकों की वापसी से उम्मीद है कि लंबे समय से जारी संघर्ष में स्थायी शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा। ट्रंप और मध्यस्थ देशों की इस पहल को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …