Thursday , January 2 2025

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बताई ये वजह ?

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

शिवपाल यादव बोले- लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में कोई सच्चाई नहीं, मैं सपा गठबंधन के साथ हूं

अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि, उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया है ये उनका सौभाग्य रहा है। अब प्रदेश का नेतृत्व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है इसलिए अब वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बल्कि प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनवाने के लिए संगठन में कार्य करने के इच्छुक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है।

डोईवाला सीट से विधायक हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत

गौरतलब है कि, त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून जिले की डोईवाला सीट से विधायक हैं। 2017 में उत्तराखंड में बनी बीजेपी की सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत 04 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। मार्च 2021 में भाजपा आलाकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर सूबे की कमान तीरथ सिंह रावत को सौंप दी थी।

UP Election : भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण और अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं

Check Also

बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह हुआ बस हादसा ड्राइवर के लालच …