लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दीदारगंज, आजमगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सुखदेव राजभर का सोमवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
18 October : दिनभर की बड़ी खबरें
अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
वहीं दिवंगत राजनेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव राजभर के निवास स्थान पहुंचकर पूर्व सीएम और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ ही शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताई।
राजनेता सुखदेव राजभर का निधन अपूरणीय क्षति- अखिलेश
बता दें कि, इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से श्रद्धाजंलि व्यक्त करते हुए लिखा कि, यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ राजनेता सुखदेव राजभर का निधन अपूरणीय क्षति है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना, दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान. सामाजिक न्याय को समर्पित आप का राजनीतिक जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.
राजधानी दिल्ली में डेंगू से साल की पहली मौत, अब तक सामने आए 723 केस
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
