नई दिल्ली। 1985 बैच के IAS अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हुई है. वे 30 सितंबर को सचिव (उच्च शिक्षा) के पद से रिटायर हुए हैं. उनके कार्यकाल में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी गई थी.
मथुरा से प्रसपा का चुनावी शंखनाद, जानिए खास बातचीत में क्या बोले शिवपाल सिंह यादव
अमित खरे ने अपनी विशेषज्ञता और अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक अनुभव के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया. उज्जवला योजना में भी योगदान दिया.
उन्होंने दिसंबर 2019 में शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था. उसके बाद थोड़े समय के भीतर, कैबिनेट की तरफ से 29 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी गई थी.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- लखीमपुर की घटना पर विपक्ष राजनीति कर रहा
चारा घोटाले को किया था उजागर
अमित खरे ने बहुचर्चित चारा घाटोले का पर्दाफाश किया था जिसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव तो जेल जाना पड़ा. चाईबासा उपायुक्त रहते हुए उन्होंने चारा घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal