Friday , December 5 2025

Farukhabaad me train Hadsa: फतेहगढ़ रेलवे अंडरपास के पास युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में मची अफरा-तफरी

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, भोलेपुर इलाके में एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस भयानक टक्कर के कारण युवक की दोनों टांगें घुटनों से अलग हो गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिवार या परिचितों के द्वारा पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह हादसा फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर में रेलवे अंडरपास के पास हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और ऐसे हादसे आम जनता के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।

इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …