फर्रुखाबाद।
शहर के ठंडी सड़क स्थित मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज के सामने पेट्रोल पंप के पीछे बने एक खाल गोदाम में पशु अवशेष मिलने से गुरुवार को इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और गौतस्करी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला, वहीं पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है।
खाल गोदाम में मिले पशु अवशेष, फैली दुर्गंध
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम के खुले मैदान में बड़ी मात्रा में खाल और हड्डियों के गठर पड़े थे, जिनसे भयंकर दुर्गंध फैल रही थी। यह गोदाम पेट्रोल पंप मालिक मुनब्बर उर्फ़ मुन्ना खां की जमीन पर बना हुआ है, जहां फरियाब नामक व्यक्ति यह काम कर रहा था। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों का कहना है कि यहां पर मृत गौवंशों के अवशेषों को जमा किया जाता था और फिर उनकी अवैध तस्करी की जाती थी।
बजरंग दल ने पकड़े पांच युवक, पुलिस को सौंपे
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए। बजरंग दल के जिला महामंत्री शनि गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मरे हुए गौवंशों को कब्र से निकालकर गोदाम में जमा कर रहे हैं।
“हमने जब पीछा किया तो आरोपी इसी गोदाम तक पहुंचे, जहां अंदर हड्डियों और खालों का बड़ा जखीरा मिला। पांच लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया,” — शनि गुप्ता ने बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप की आड़ में अवैध कारोबार चल रहा है और मांग की कि पेट्रोल पंप को तत्काल सील किया जाए।
प्रदर्शनकारियों का धरना, पुलिस-प्रशासन ने की वार्ता
घटना की सूचना पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील की।
हिंदू संगठनों ने गोदाम मालिक की गिरफ्तारी और पेट्रोल पंप को सील करने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए गोदाम के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
प्रशासन ने लिया सैंपल, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गोदाम से खाल और हड्डियों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने कहा कि शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में अवैध बूचड़खाना संचालित हो रहा है। “फिलहाल जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने बताया।
पुलिस ने दी सफाई — “गोदाम का लाइसेंस वैध”
वहीं फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि यह एक खाल गोदाम है, गौतस्करी का अड्डा नहीं।
“गोदाम का लाइसेंस मार्च 2026 तक मान्य है। कबाड़ी और चमड़ा व्यापारी मृत पशुओं की खाल यहां जमा करते हैं। फिलहाल जो सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि इसमें कोई अवैध गतिविधि चल रही थी या नहीं,” — एसपी ने कहा।
मौके पर अफरा-तफरी, भारी पुलिस बल तैनात
हंगामे के दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने भीड़ को हटाकर हालात सामान्य किए। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
बाइट्स
-
होमेंद्र (शनि) गुप्ता, जिला महामंत्री, बजरंग दल — “हमारी टीम ने मौके से अवशेष और आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। यह स्पष्ट रूप से गौवंश तस्करी का मामला है।”
-
संजय कुमार बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट, फर्रुखाबाद — “फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
-
डॉ. संजय कुमार सिंह, एसपी फर्रुखाबाद — “गोदाम का लाइसेंस वैध है, प्राथमिक जांच में गौतस्करी की पुष्टि नहीं हुई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।”
फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सख्त तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal