Farah Khan ने बिग बॉस के एक्ट्रेस अंकिता के बारे में कह दी ऐसी बात
बिग बॉस 17 इन दिनों टीवी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो को टेलीकास्ट हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में ये शो टीआरपी रेटिंग में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। शो के कंटेस्टेंट बाहारी दर्शकों का खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
फिर चाहे वो मुनव्वर फारुकी और मनारा की बढ़ती दोस्ती हो या फिर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई हो। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट में नजर आ रहे हैं। पति-पत्नी की जोड़ी के बीच प्यार से ज्यादा आपसी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं।
हालिया एपिसोड में अंकिता ने अपने पति विक्की को चप्पल भी मारी थी। इस शो के दीवाने आम जनता ही नहीं बल्कि कई फेमस सेलेब्रिटी भी हैं, जिसमें सबसे पहले नाम डायरेक्टर फराह खान का है। ऐसे में उन्होंने शो के कुछ खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal