देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की। इसी क्रम में दिल्ली में स्थित पाकिस्तान दूतावास का सामान ट्रकों से भेजा जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन काफी बढ़ गई है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया और दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी एंबेसी में कर्मियों की संख्या कम करने का फैसला लिया। इसी क्रम में पाकिस्तान के एंबेसडर का बोरिया बिस्तर पैक हो गया। एंबेसी का सामान 6 ट्रकों में लदकर अटारी बॉर्डर पहुंच गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मियों को देश छोड़ने के आदेश दिए। अब पाकिस्तानी एंबेसी का सामान अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेजा जा रहा है। 6 ट्रकों में एंबेसी का सामान लदकर दिल्ली से अटारी बॉर्डर पहुंच गया है। इसे लेकर तस्वीरें भी सामने आई हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास को बंद करने का फैसला लिया था। साथ ही देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया। उच्चायोगों में कर्मियों की संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी गई।
इसी क्रम में दिल्ली में स्थित पाकिस्तान दूतावास का सामान ट्रकों में लोड हो रहा है और ये सामान अटारी बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान जाएगा। आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला बोला था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal