Donald Trump: टैरिफ विवाद के चलते किरकिरी झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने महिला सांसद के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर के खिलाफ बयान दिया है, जिस पर बवाल मचने के आसार हैं.
Donald Trump Controversial Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला सांसद पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए अपने भाई से शादी करने वाले हमें बताएगी कि अमेरिका को कैसे चलाना है? हमारे देश में कैसा कूड़ा है, जो हमें बता रहा है कि क्या करना है और कैसे करना है? अमेरिका को फिर से महान कैसे बनाएं, इस मामले पर ध्यान देने के लिए इल्हान उमर का धन्यवाद।

पोस्ट में इल्हान के देश सोमालिया का किया जिक्र
उन्होंने लिखा कि इल्हान उमर का अपना देश सोमालिया संघर्ष कर रहा है. वहां की सरकार का लोगों पर कंट्रोल नहीं है. गरीबी, भुखमरी, आतंकवाद, समुद्री डकैतों, गृहयुद्ध, भ्रष्टाचार और व्यापक हिंसा से सोमालिया त्रस्त है. 70% आबादी गरीबी और खाद्य असुरक्षा झेल रही है. रिश्वतखोरी, गबन और निकम्मी सरकार के कारण सोमालिया को लगातार दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में गिना जाता है. फिर भी इल्हान उमर हमें सिखा रही हैं कि अमेरिका को कैसे चलाया जाए? इल्हान पहले अपने देश की खबर लें, वहां के हालात सुधारने पर काम करें, उसे बाद ही किसी और को सिखाएं.
चार्ली किर्क को लेकर दोनों में छिड़ा विवाद
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर ने चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि देने वालों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में किर्क को घृषित शख्स बताते हुए उसे श्रद्धांजलि देने वाले लोगों को बकवास बताया था. इल्हान उमर ने राष्ट्रपति ट्रंप पर भी निशाना साधा था और कहा था कि ट्रंप जैसे लोग अमेरिका के पास हैं, जिन्होंने मेरे जैसे लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काई है. इस टिप्पणी के खिलाफ रिपब्लिक लीडर्स ने टिप्पणी की थी और अब राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट लिखकर इल्हान उमर पर तंज कसा है. उन्होंने इल्हान उमर के अतीत और देश को लेकर बयान दिया है.
अमेरिका में बतौर शरणार्थी आई थीं इल्हान उमर
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और इल्हान उमर के बीच वैचारिक, नीतिगत और व्यक्तिगत मतभेद हैं. इल्हान सोमालियाई मूल की अमेरिकी सांसद हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप की प्रवास और वीजा विरोधी नीतियों के साथ-साथ इजरायल को समर्थन की विरोधी हैं. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप सांसद इल्हान उमर को यहूदी-विरोधी मानते हैं. उन्होंने साल 2019 में इल्हान को मुस्लिम और सोमालियाई मूल की कहते हुए अपने देश वापस चले जाने को कहा था. इल्हान मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सदस्य हैं. वैसे इल्हान उमर सोमालियाई शरणार्थी हैं, जो वर्ष 1995 में अमेरिका आई थीं. बतौर शरणार्थी 5 साल अमेरिका में रहने के बाद उन्हें साल 2000 में अमेरिका की नागरिकता मिली थी.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal