Monday , December 15 2025

पंजाब की चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सुखजिंदर सिंह रंधावा बने गृह मंत्री

चंडीगढ़। पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह मंत्रालय दिया गया है.

40 दिन में 40 जिलों में भाजपा करेगी अनुसूचित जनजाति सम्मेलन- सुनील बंसल

राज्य मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार कर 15 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया था, जिसमें सात नए चेहरे हैं.

कांग्रेस ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी

राज्य में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कवायद से सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

जलशक्ति मंत्री ने दिए निर्देश, किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराए

किसको मिला कौनसा विभाग?

ओपी सोनी- स्वास्थ्य मंत्री
अमरिंदर राजा वारिंग- परिवहन मंत्री
गुरकीरत सिंह कोटली- उद्योग और वाणिज्य मंत्री
परगट सिंह- उच्च शिक्षा और खेल मंत्री

मंत्रिपरिषद के विस्तार में रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरकीरत सिंह कोटली नए चेहरे हैं.

UP: सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा,सीएम योगी वितरित करेंगे स्मार्टफोन

राणा गुरजीत सिंह ने 2018 में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद वापसी की है. बताया जाता है कि पंजाब के मंत्रिपरिषद में सात नए चेहरों को जगह मिलने से इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रणनीति के अनुरूप माना जा रहा है.

मंत्रिमंडल में इन चहरों को नहीं मिली जगह

अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री रहे ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, अरुणा चौधरी, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशु को फिर से मंत्रिपरिषद में जगह दी गई.

जानें आज का पंचांग और राशिफल : ये राशियां रहें सावधान, न करें यह काम ?

दलित समुदाय से आते हैं सीएम चन्नी

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से लंबे समय तक टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद दलित समुदाय से आने वाले चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

राणा गुरजीत सिंह, मोहिंद्रा और सिंगला अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं. मंत्रिपरिषद में नौ मंत्री मालवा, तीन दोआबा और छह माझा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दो उपमुख्यमंत्री माझा क्षेत्र से हैं.

40 दिन में 40 जिलों में भाजपा करेगी अनुसूचित जनजाति सम्मेलन- सुनील बंसल

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …