उन्नाव।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं दुग्ध विकास व पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति, सड़क निर्माण में लापरवाही, और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि आज का दिन देश की एकता, अखंडता और समरसता का प्रतीक है।
मंत्री ने कहा, “सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को जोड़कर भारत को एक स्वरूप दिया था। आज भी ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प में उनकी ही प्रेरणा झलकती है।” उन्होंने बताया कि उन्नाव जनपद में संगठन और प्रशासन के सहयोग से आठ किलोमीटर लंबी ‘विधायक यात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तिरंगा लेकर चलेंगे और जनता को सरदार पटेल के जीवन, विचारों और योगदान से परिचित कराया जाएगा।
अलीगढ़ विवाद पर सख्त बयान — “मंदिर की दीवार पर ऐसा स्लोगन अस्वीकार्य”
अलीगढ़ में मंदिर की दीवार पर लिखे गए विवादित स्लोगन “आई लव मोहम्मद” पर पूछे गए सवाल के जवाब में धर्मपाल सिंह ने कहा कि “मंदिर पर ऐसा लिखा जाना बिल्कुल अस्वीकार्य है। जिसने भी चोरी-छिपे यह कार्य किया होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों पर शरारती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और communal harmony (साम्प्रदायिक सौहार्द) को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा न जाए।
इमरान मसूद पर तीखा प्रहार — “देश के विरोध में बोलने वालों के डीएनए में कमी”
कांग्रेस नेता इमरान मसूद द्वारा हमास के समर्थन में दिए गए बयान पर धर्मपाल सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा —
“सच में उनके डीएनए में बहुत कमी है। ये औरंगजेब की संतानें हैं। जो इस देश में जन्मे हैं, इस देश का अन्न-जल ग्रहण करते हैं, उन्हें देश के हित को समझना चाहिए।”
मंत्री ने इस बयान को घृणित और निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की एकता और अखंडता के खिलाफ राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अंग्रेजों की बी टीम है, उसी ने देश को बांटने का काम किया। आज भी कांग्रेस नेता विदेश जाकर भारत की छवि को धूमिल करते हैं। जबकि भाजपा सिद्धांत, शिष्टाचार और राष्ट्रहित के आधार पर कार्य करती है।”
भ्रष्टाचार और विकास पर जवाब — “योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है”
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि “अखिलेश यादव की नसों में भ्रष्टाचार है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है, और कानून व्यवस्था बेहतर होने के कारण प्रदेश में पूंजी निवेश और ओडीओपी योजनाओं में तेजी से प्रगति हुई है।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है।
सड़क निर्माण में लापरवाही पर सख्ती
बैठक के दौरान जब उन्नाव में सड़क निर्माण के बाद सात दिन में ही सड़क धंसने की शिकायत सामने आई, तो धर्मपाल सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीडीओ को तकनीकी जांच के निर्देश देते हुए कहा कि दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “सरकार जनता के धन की एक-एक पाई का हिसाब चाहती है। निर्माण कार्य में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
समापन में मंत्री का संदेश
अंत में मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता के प्रति जवाबदेही के साथ कार्य करें।
“हम सबको सरदार पटेल की एकता की भावना से प्रेरणा लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में योगदान देना है।”
बाइट:
धर्मपाल सिंह — दुग्ध विकास एवं पशुधन मंत्री, प्रभारी मंत्री (उन्नाव)
“सरदार पटेल ने जो एकता की नींव रखी थी, हमें उसी मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत का निर्माण करना है।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal